Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label kasauti zindagi kay 2. Show all posts

इस तरह से शो को अलविदा कहेंगी कोमोलिका यानी कि हिना खान, जल्दी ही आएगा बड़ा ट्विस्ट

komolika-exit-from-kasautii-zindagii-kay-2-in-adventurous-way
स्टार प्लस के सबसे लोकप्रिय सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 में लगातार ट्विस्ट आ रहे हैं। दर्शक बेसब्री से सीरियल में मिस्‍टर बजाज की एंट्री का इंतजार कर रहे हैं। वहीं दर्शकों को इस बात का भी इंतजार है कि कोमोलिका की करतूतों का पर्दाफाश कब होगा। दर्शकों के लिए बहुत ही खुशखबरी की बात है कि अनुराग और प्रेरणा की जिंदगी से काफी लंबे समय के लिए कोमोलिका जाने वाली है।
शो मे बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। कोमोलिका की सभी काली करतूतों का पर्दाफाश होने वाला है। इसके बाद उसको धक्के मारकर बासू परिवार से बाहर निकाल दिया जाएगा। अनुराग और प्रेरणा की लव स्टोरी में कोमोलिका ने काफी टांग लड़ाई। भले ही कोमोलिका का किरदार लोगों को पसंद आया हो। लेकिन अनुराग और प्रेरणा की लव स्टोरी में कोमोलिका का रोड़ा बनना लोगों को अच्छा नहीं लगा।





A post shared by Tellywood Updates (@tellywoodupdates) on

हिना खान कोमोलिका का किरदार अदा कर रही है। जल्दी ही वह इस शो को अलविदा कहने वाली हैं। जैसे ही कोमोलिका का असली चेहरा बासू परिवार के सामने आएगा उसको धक्के मारकर बासू परिवार से बाहर कर दिया जाएगा। इस तरह से हिना खान शो को अलविदा कह देंगी। सीरियल का नया प्रोमो की देखने को मिला है जिसमें अनुराग कोमोलिका को घसीटते हुए सबके सामने लेकर आ रहा है।
कोमोलिका अनुराग से पूछती है कि तुम मेरे साथ ऐसा क्यों कर रहे हो। अनुराग अपनी मां मोहिनी बासू को कोमोलिका की सभी काली करतूतों की जानकारी देता है जिसके बाद मोहिनी कोमोलिका को जोरदार थप्पड़ मारती है और वह कोमोलिका को घर से बाहर जाने के लिए कहती है।


इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कोमोलिका बिल्डिंग से नीचे हुए नीचे गिरते हुए दिखाई दे रही है। कोमोलिका ने गोल्डन कलर का गाउन पहना हुआ है। वीडियो में हिना खान की बॉडी डबल लग रही है।

'कसौटी ज़िन्दगी की 2' में अनुराग के लिए डोला कोमोलिका और प्रेरणा का दिल, जानिए

स्टार प्लस के शो 'कसौटी ज़िन्दगी की 2' में आये दिन कोई न कोई बखेरा खड़ा होता ही रहता है। ऐसा होना लाजमी सी भी है, जब तक कोमोलिका अनुराग की ज़िन्दगी में बनी रहेगी तब तक परेशानियों का आना जाना तो लगा ही रहेगा लेकिन अब जब कोमोलिका की फाइनल बिदाई होने ही वाली है तो ऐसे में मेकर्स भी उनकी मौजूदगी को शो भुलाने की भरपूर कोशिशो में लगे है। ऐसे में अब शो के आने वाले एपिसोड की झलक सामने आई है जहाँ कोमोलिका अपने डांस से अनुराग को मदहोष करती नजर आ रही है, ना सिर्फ कोमोलिका बल्कि प्रेरणा भी पीछे नहीं है।

वो भी अनुराग के दिल को रुझाने की कोशिश में जूट गई है। दरअसल आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि कोमोलिका और प्रेरणा ये दोनों सौतने ''डोला रे डोला रे'' गाने पर ताल से ताल मिलाती नजर आएंगी। आपको बता दे कि आने वाले इस एपिसोड की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है। जो अब फैंस काफी पसंद कर रहे है एक तरफ जहाँ हिना लाल जोड़े में नजर आ रही है तो उन्हीं की तरह एरिका फर्नांडिस ने भी ठीक उसी कलर का लाल रंग का लहंगा पहना है।

बंगाली अवतार में दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रही है तस्वीरें देखकर कहना गलत नहीं होगा कि आपको इस गाने में कोमोलिका और प्रेरणा की माधुरी और ऐश्वर्या जैसी जुगलबंदी ही देखने को मिलेगी। खबरों की माने तो आगे शो में अनुराग की बहन तापुर की संगीत की शाम में आपको इन दोनों का ये दिलकस जलवा देखने को मिलेगा।

प्रेरणा और कोमोलिका फिल्म 'देवदास' की सुपरहिट गाने पर थिड़केगी तो नजारा कैसा होगा। इसका अंदाजा तो आप भी तस्वीरें देखकर लगा सकते है। वैसे आपको बता दे कि कुछ दिन पहले हिना और एरिका की स्विमिंग पुल की कुछ तस्वीरो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था।



'कसौटी ज़िन्दगी की 2' में आएगा महा ट्विस्ट, महामिलन कराएगा अनुराग-प्रेरणा का बच्चा, जानिए

kasauti zindagi ki 2

'कसौटी ज़िन्दगी की 2' (Kasauti Zindagi Kay 2) में फैंस के लिए लगातार ड्रामे का डोज बढ़ता चला जा रहा है। जीहां कहानी में एक के बाद एक कई धमाकेदार ट्विस्ट जो आ रहे है, जो ओडियंस के एक्साइटमेंट को दो गुणा कर रहे है और अब ओडियंस को शो से जुड़े रखने के लिए मेकर्स ने अनुराग कोमोलिका की शादी का महा ट्विस्ट भी प्लान कर लिया है। ऐसे में आप देखेंगे कि कहानी एक बार फिर से ऐसा मोड़ लेगी जब मिलने से पहले ही अनुराग प्रेरणा की राहे जुदा हो जाएंगी लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुराग प्रेरणा का बच्चा कहानी को सबसे दिलचस्प मोड़ देगा। जीहां खबर के मुताबिक अनुराग कोमोलिका की शादी से पहले प्रेरणा को इस बात का पता चलेगा कि वो अनुराग के बच्चे की माँ बनने वाली है।

kasauti zindagi ki 2

ऐसे में ये जानकर जहाँ प्रेरणा बुरी तरह से टूट जाएगी तो वही सुनने में आया है कि इन दोनों का यही बच्चा कहानी को बड़ा इंटरेस्टिंग मोड़ देगा तो क्या अब कोमोलिका के मंसूबों पर पानी फेरेगा अनुराग प्रेरणा का बच्चा तो आइये इस ट्विस्ट के बारे में थोड़ा डिटेल में जानते है। शो के कर्रेंट ट्रैक के मुताबिक आने वाले एपिसोड में आप ये देखेंगे कि अनुराग कोमोलिका की सगाई होगी लेकिन तभी वहां सगाई तोड़ने के लिए प्रेरणा पहुंच जाएगी

यह भी पढ़ें 
लेकिन जैसा की शो के प्रोमो में भी पहले दिखाया जा चूका है कि अनुराग प्रेरणा को सबके सामने बेइज्जत करेगा। उसे काफी भला बुरा कहेगा और उससे कहेगा कि उसे ऊंचे परिवार की लड़की से शादी करनी है, जो की कोमोलिका है। ये सुनकर प्रेरणा का दिल टूट जाएगा और फिर वो वहां से चली जाएगी। अब अनुराग ऐसा क्यू करेगा ये तो हम आपको बता ही चुके है लेकिन अनुराग की सेक्रिफाइड से अनजान प्रेरणा अब उससे नफरत करने लगेगी।

kasauti zindagi ki 2

हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो कोमोलिका की बहन मिशिका प्रेरणा को कोमोलिका की सारी सच्चाई बता देगी और फिर इसके बाद प्रेरणा इस शादी को रोकने के लिए जीतोड़ कोशिश करेगी। इसके अलावा कहा जा रहा है कि कहानी में मेजर ट्विस्ट लेकर आएगा प्रेरणा का बच्चा। सुनने में आ रहा है कि एक तरफ जहाँ अनुराग कोमोलिका की शादी के तैयारियां चल रही होंगी तो वही इसी बीच प्रेरणा की प्रेगनेंसी शो को बड़ा मोड़ देगी।

जानिए 'कसौटी ज़िन्दगी की 2' में अनुराग-कोमोलिका की शादी का असली राज खुला !

स्टार प्लस का शो 'कसौटी ज़िन्दगी की 2' दिनों-दिन काफी इंट्रेस्टिंग होता जा रहा है। शो में अब तक दिखाया गया है कि अनुराग ने प्रेरणा से शादी करने का वादा तो कर दिया है और उसने अब प्रेरणा से सात दिन की मौहलत मांगी है। अपनी इस शादी के लिए सबको राजी करने के लिए लेकिन इससे पहले की अनुराग प्रेरणा का मिलन हो कोमोलिका अपनी खतरनाक चाल चलेगी और फिर नतीजा ये होगा कि अनुराग प्रेरणा की शादी होगी ही नहीं बल्कि अनुराग और कोमोलिका की शादी होगी। वेल ये बात तो हम आपको अपनी पिछली रिपोर्ट भी बता चुके है कि अनुराग किस तरह कोमोलिका से शादी करने के लिए राजी हो जाएगा और फिर प्रेरणा की ज़िन्दगी में इससे भयंकर भूचाल आएगा लेकिन अब जाकर कोमोलिका और अनुराग की शादी का असली राज खुला है।

kasauti zindagi kay 2

जीहां हमे इस शादी की असली वजह बता चल गई है कि आखिर प्रेरणा को छोड़कर अनुराग कोमोलिका से क्यों शादी करेगा तो चलिए आपको इस ट्विस्ट की पूरी सच्चाई बताते है। दरअसल ये तो आप जानते ही है कि कोमोलिका ने प्रेरणा को बर्बाद करने की कसम खा ली है। उधर वो अनुराग को पाने के लिए भी काफी बेसब्र है। ऐसे में वो अपनी बहन मिशिका को धोखा देने से भी नहीं चूक रही।

kasauti zindagi kay 2


अब जैसा की आप देख रहे है कि मोहिनी भी कोमोलिका को पसंद करने लगी है और वो भी ये चाहती है कि कोमोलिका अनुराग की दुल्हन बन जाए लेकिन सूत्रों से जानकारी मिली है कि कोमोलिका आगे मोहिनी को ही जान से मारने की कोशिश करेगी ताकि पुरे बासु मेंशन पर उसका राज हो और अनुराग सिर्फ उसका ही हो लेकिन कहा जा रहा है कि कोमोलिका के इन गंदे इरादों के बारे में मोलॉय बासु को सब कुछ पता चल जाएगा,

kasauti zindagi kay 2

जीहां और फिर वो कोमोलिका को सबके सामने एक्सपोज़ करने के बारे में सोचेंगे लेकिन सुनने में आया है कि इससे पहले मोलॉय किसी को इस बात के बारे में कुछ बता पाए कोमोलिका उन्हें जान से मार देगी और फिर यही से कहानी में ट्विस्ट आएगा। इसके बाद आप देखेंगे कि कोमोलिका मोहिनी का विश्वाश पूरी तरह से जीत लेगी और फिर पापा मोलॉय की डेथ के बाद मोहिनी अनुराग को कोमोलिका से शादी करने के लिए राजी करेगी।

'कसौटी ज़िन्दगी की 2' में आएगा महा ट्विस्ट, मोलॉय बासु की मौत से, जानिए

एकता कपूर का शो 'कसौटी ज़िन्दगी की 2' वैसे तो कई वजहों से पिछले कई दिनों से लगातार सुर्खियों में है लेकिन अगर बात करें शो के ट्रैक की तो इस वक्त ओडियंस को शो में अनुराग प्रेरणा का महा मिलन देखने को मिल रहा है लेकिन अब आगे बहुत जल्द आप देखेंगे कि शो में मोलॉय बासु की मौत के बाद एक बहुत बड़ा बदलाव आएगा। वेल ये तो हम भी आपको कुछ दिन पहले ही बता चुके है कि अनुराग प्रेरणा की लव कन्फेक्शन के बाद मोलॉय बासु की मौत से अनुराग के ज़िन्दगी में बड़ा तूफान आएगा


और ऐसे में अब तक तो ओडियंस को यही लग रहा था कि इस मोस्ट ट्रैजिक घटना के पीछे किसी ओर का नहीं बल्कि नवीन का हाथ होगा लेकिन हमसे सुनिए। ऐसा नहीं है, जीहां अब जाकर खुलासा हुआ है कि आखिर मोलॉय की मौत कैसे होगी और इसके पीछे किसकी साजिश है तो सुन लीजिये। वो कोई ओर नहीं बल्कि कोमोलिका है दरअसल शो का लेटेस्ट प्रोमो रिलीज किया गया है।



उसके मुताबिक कोमोलिका ही इस बेहद खतरनाक साजिश को अंजाम देगी और फिर इस मौत का सारा इल्जाम बड़ी होशयारी से वो प्रेरणा के ऊपर डाल देगी। ऐसे में कोमोलिका के इस साजिश से अनुराग प्रेरणा के ज़िन्दगी में क्या तूफान आता है, ये तो आगे ही पता लगेगा। खेर अगर बात करें लेटेस्ट प्रोमो की तो इसमें दिखाया गया है कि अनुराग प्रेरणा से शादी का कमेंटमेंट करता है लेकिन तभी किसी की मौत से कहानी में मेजर बदलाव आता है। वैसे शो के करेंट ट्रैक में हमने देख ही लिया है कि अनुराग ने प्रेरणा से शादी तो नहीं की हाँ मगर उसने अपने दिल की बात जरूर कही है।


ऐसे में आगे देखेंगे कि नवीन एक बार फिर से अनुराग प्रेरणा को जुदा करने मंदिर भी पहुंच जाएगा लेकिन कहा जा रहा है कि कोमोलिका बड़ी ही चालाकी से नवीन को पुलिस के हवाले करके अनुराग की गुड बुक्स में सामिल हो जाएगी और फिर आएगा मोलॉय की मौत से शो में टर्निंग पॉइंट। दिखाया ये जाएगा कि कोमोलिका मोहिनी के ड्रिंक में जहर मिला देगी मगर उस ड्रिंक को मोहिनी के बजाय मोलॉय पी लेंगे और फिर हो जाएगी उनकी मौत। ऐसे में इस मौत का सारा इल्जाम प्रेरणा पर आएगा और अनुराग चाहकर भी कुछ नहीं कर पाएगा।

'कसौटी ज़िन्दगी की 2' में आएगा महा ट्विस्ट, अनुराग-कोमोलिका की शादी मचाएगी कौन-सी तबाही !

'कसौटी ज़िन्दगी की 2' की कहानी अब इस मोड़ पर आ गयी है, जहाँ से इंट्रेस्टिंग ट्विस्ट एंड टर्न्स की शुरुआत हुई है। वेल अभी तक तो आपने यही देखा की अनुराग प्रेरणा दोनों ने अपने प्यार का इजहार कर दिया है और अब शो में इनका रोमांस शुरू हो गया है और अब अनुराग ने प्रेरणा से सात दिन की मोहलत मांगी है घरवालों के सामने अपने प्यार का इजहार करने के लिए लेकिन अब कहानी में आए इस रोमांटिक ट्विस्ट के बीच जिस तरह से कोमोलिका ने अनुराग की ज़िन्दगी में दखल दिया है।

kasauti zindagi kay 2

उसे देखकर हमे यकीन है कि आपको भी ये अंदाजा मिल गया होगा कि ये इनके प्यार पर कोमोलिका के नाम का ग्रहण बहुत जल्द लगेगा तो सुनिए। आपका अंदाजा एक दम सही है, शो से जुड़े ऐसी जानकारी मिली है कि अनुराग प्रेरणा से नहीं बल्कि आने वाले दिनों में कोमोलिका और अनुराग की शादी दिखाई जाएगी। दरअसल कहा जा रहा है कि अनुराग अपनी माँ मोहिनी से प्रेरणा को लेकर बात करने की खूब कोशिश करेगा लेकिन हर बार वो नाकाम होगा उधर पापा मोलॉय को इनकी प्यार की भनक लग जाएगी लेकिन तभी कोमोलिका अपनी अगली गंदी चाल को अंजाम देगी।
kasauti zindagi kay 2


पहले तो कोमोलिका अनुराग के पिता मोलॉय को अपने रास्ते से हटाएगी और फिर इस मर्डर का सारा इल्जाम प्रेरणा पर लगा देगी। इतना ही नहीं वो पुरे बासु मेंशन में पर भी कब्जा कर लेगी। दरअसल सुनने में आया है कि शो के अगले ट्रैक में हमे ये देखने को मिलेगा कि जहाँ मोलॉय की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में होगा तो वही ऐसे में कोमोलिका एक ओर खतरनाक साजिश करेगी।
kasauti zindagi kay 2

वो मोहिनी को ऐसी दबा पिलाएगी जिससे वो कोमा में चली जाएगी। अब ऐसे में इससे पहले की अनुराग अपनी माँ मोहिनी से प्रेरणा को लेकर कोई बात करें। उसकी ज़िन्दगी में सब कुछ बदल जाएगा उधर पापा को खो चुके अनुराग को जब ये पता चलेगा कि उसकी माँ मोहिनी कोमोलिका से उसकी शादी कराना चाहती है तो ऐसे में अपनी माँ की इस विश को पूरा करने के लिए अनुराग अपने प्यार की कुर्बानी देने का फैसला करेगा।

'कसौटी ज़िन्दगी की 2' में अनुराग और प्रेरणा के खिलाफ, कोमोलिका चलेगी ये नई चाल, जानिए

स्टार प्लस के शो 'कसौटी ज़िन्दगी की 2' का ट्रैक जहाँ एक तरफ काफी मजेदार हो गया है तो वही कोमोलिका के किरदार को लेकर खूब सारी बाते हो रही है। दरअसल मार्च के बाद कोमोलिका शो में नजर नहीं आएंगी खेर लेकिन अभी कोमोलिका के शो छोड़ने में काफी वक्त है लेकिन तब तक कोमोलिका अनुराग और प्रेरणा की ज़िन्दगी में जबरदस्त तूफान लेकर आएगी तो अब कौन-सा नया साजिश करेगी कोमोलिका इनके प्यार के बीच आइये इस ट्विस्ट को जानते है।

kasauti 2 upcoming twist- backtobollywood

वेल शो में दिखाया गया है कि नवीन प्रेरणा से जबरन शादी करने की कोशिश करता है लेकिन तभी अनुराग वहां एन मौके पर पहुंच जाता है और मौका देखकर अनुराग और प्रेरणा दोनों नवीन के चंगुल से निकल जाते है और फिर पहुंच जाते है एक जंगल में। ऐसे में अनुराग जानता है कि दोनों की जान को खतरा है और फिर वो बिना देर किये प्रेरणा से अपनी दिल की बात कहता है।

kasauti 2 upcoming twist- backtobollywood

अब आगे आप देखेंगे कि अनुराग अपनी दिल की बात तो प्रेरणा से करेग ही लेकिन साथ ही वो हर सुख-हर दुःख में उसका साथ देने का वादा करेगा और फिर उसकी मांग में भर देगा सिंदूर और फिर यही से शुरू होगी।

kasauti 2 upcoming twist- backtobollywood

इन दोनों की एक नई कहानी लेकिन खबर है कि अनुराग प्रेरणा का ये लव ट्विस्ट उनकी ज़िन्दगी के सबसे बड़ी मुसीबत बन जाएगा, क्योंकि कोमोलिका अभी भी इनके लव स्टोरी की विलन है। खबर मिली है कि एक बार फिर से कोमोलिका नवीन के साथ मिलकर बहुत बड़ी खतरनाक साजिश करेगी। कहा तो ये भी जा रहा है कि कोमोलिका नवीन को प्रेरणा और अनुराग को जान से मारने की बात कहेगी।